प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा ने सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखकर थाने की गाड़ी से सब्जियों को रौंद डाला। उसकी इस हरकत से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया। इस बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस अफसरों ने पीड़ित किसानों को बुलाकर मुआवजा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा आरोपी दारोगा के तनख्वाह से कटेगा।
घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनंद बीते बुधवार की शाम घूरपुर बाजार के अस्थायी सब्जी मंडी पहुचा। सब्जी मंडी में लगी भीड़ देख दारोगा ने आपा खो दिया। थाने की गाड़ी से आगे पीछे करते हुए सब्जी की दर्जनों दुकानों को रौंदना शुरू कर दिया। यह देख लोग स्तब्ध रह गए और जान बचाकर भागने लगे। इस बीच कई सब्जी विक्रेता गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बचे। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर गुरुवार को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को दारोगा की हरकत वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल रहा। कुछ लोगों ने उसे एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया। पुलिस अफसर सफाई देते रहे कि आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामला तूल पकड़ा तो एसपी यमुनापार और सीओ करछना ने पीड़ित किसानों से संपर्क किया। 12 किसानों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई और उनके नुकसान की पुलिस ने भरपाई की। सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि किसानों को दी गई मुआवजे की रकम दोषी दारोगा के तनख्वाह से काटी जाएगी। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। बाकी पीड़ित किसानों को शनिवार को बुलाकर उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दारोगा के साथ गए सिपाहियों के खिलाफ भी जांच चल रही है।