जयपुर। महाराष्ट्र और चेन्नई में पत्रकार बडी संख्या में कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार भी पत्रकारों की कोरोना जांच करवाना शुरू कर दी है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र और दिल्ली में इतने सारे पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है।