ब्यूरो,
गन्ना आयुक्त की छुट्टी पर ग्रहण
Lucknow…
यूपी के गन्ना आयुक्त प्रभु नाथ सिंह लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं. पर विभागीय प्रक्रिया का पालन नहीं करने के कारण छुट्टी पर संशय गहरा गया है !
गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने करीब दो माह की छुट्टी के लिए नियुक्ति विभाग को आवेदन भेजा है. लेकिन उनका आवेदन नियंत्रक प्राधिकारी के माध्यम से नहीं आया है, इसलिए नियुक्ति विभाग प्रक्रिया पूरे किए बिना इस आवेदन पर विचार करेगा इसकी संभावना काफी कम है !
सवाल है कि गन्ना आयुक्त को छुट्टी का आवेदन सीधे नियुक्ति विभाग को भेजने की जरूरत क्यों पड़ी ? क्या गन्ना विभाग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा ?
वर्तमान में गन्ना आयुक्त के विभाग की नियंत्रक प्राधिकारी एक तेज तर्रार महिला आईएएस अधिकारी हैं ! ईमानदार छवि की ये महिला अफसर विभागीय मातहतों के साथ खट्टे मीठे संबंधों के लिए काफी चर्चित रही हैं. इससे पहले उनके खाद्य विभाग में तैनाती के दौरान उनकी कार्य शैली से परेशान एक आईएएस अफसर भी लंबी छुट्टी पर चले गये थे !