शासकीय अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अवधूत कपाली बाबा

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

शासकीय अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अवधूत कपाली बाबा

जौनपुर। अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर कादीपुर सुल्तानपुर व हरिश्चंद्र घाट काशी श्मसान पीठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा जी महाराज का आगमन मंगलवार को शासकीय अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव के वाजिदपुर आवास पर हुआ जहां उन्होंने उपस्थित अपने भक्तजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनकी बड़ी माता के निधन पर उन्हें अपना श्रद्धांजलि अर्पित किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधूत उग्र चंण्डेश्वर कपाली जी महाराज अपने आश्रम अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ कादीपुर सुल्तानपुर से चलकर आए और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव जी के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित आवास पर पहुंचे थोड़ी देर विश्राम करने के पश्चात महाराज जी अपने शिष्यों के साथ शासकीय अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव के वाजिदपुर आवास पर पहुंचे और शासकीय अधिवक्ता की बड़ी माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना किया और परिवार के सदस्यों को कष्ट से मुक्त होने के लिए महादेव भगवान शंकर जी से प्रार्थना किया इसके पश्चात उपस्थित अपने सैकड़ो भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान उनके साथ उनके शिष्य अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, विजय गिरी, औघड़ साधक सार्थक, औघड़ साधक डॉ श्रीमान सिंह, जनार्दन सिंह,शुभम सिंह, आचार्य नीरज मिश्र, किन्नर कल्याण बोर्ड उप्र शासन की सदस्य काजल किन्नर, रामू बोलबम सहित परिवार के रमेंद्र श्रीवास्तव मुकेश श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव पूनम श्रीवास्तव सुनीता श्रीवास्तव अपर्णा श्रीवास्तव कविता श्रीवास्तव अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *