आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,,
मरुधर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी, जौनपुर जंक्शन पर रोकी गई ट्रेन
जौनपुर: जौनपुर जंक्शन से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस (14854) को तकनीकी खराबी के कारण रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह जफराबाद स्टेशन से पहले ट्रेन के जनरल कोच के पहिए जाम हो गए, जिससे ब्रेक सिस्टम से धुआं निकलने लगा।
सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सुबह 8:44 बजे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे पहले, ट्रेन सुबह 7:50 बजे जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी और 8:27 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई थी।
लोको पायलट और रेलवे स्टाफ ने तुरंत खराबी को ठीक करने का प्रयास किया। ट्रेन को सुबह 9:02 बजे धीमी गति से जफराबाद तक ले जाया गया, जहां पूरी तरह जांच के बाद आगे भेजा गया। इस घटना से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।