Alok Verma Jaunpur Bueauro,
आईजी वाराणसी मंडल व पुलिस अधीक्षक ने शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव को लेकर दिए दिशा-निर्देश
जौनपुर। डीएम जौनपुर ने कहा कि आईजी वाराणसी मंडल श्री मोहित गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में 12 मार्च 2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन पर शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, अधिकारियों की ड्यूटी, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण डयूटी के दौरान आईडी कार्ड अवश्य लगा कर रखें। निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करें। जौनपुर महोत्सव के दौरान प्रस्तावित 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह के संबंध में मंडप व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल की भी तैयारी का जायजा लिया।