Bueauro,
London / New Delhi…
लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश !
लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की है. घटना उस समय हुआ जब वह एक प्रोग्राम में शिरकत होने के बाद कार से निकल रहे थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा पर हैं. बुधवार को उनकी मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से हुई, वहीं आज लंदन में स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर अपने विचार साझा किये.
गौरतलब है कि विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे. वो देश विरोधी नारे लगा रहे थे. इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई. एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी के सामने आकर तिरंगा झंडा फाड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया और गाड़ी से दूर कर दिया. इसी बीच कुछ अन्य खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
स्वतंत्र नीति संस्थान के कार्यक्रम में कश्मीर मुद्दे पर प्रश्न पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर को खाली कर देना कश्मीर के मुद्दे को पूरी तरह से हल करने का महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने बताया, “कश्मीर के अधिकांश मुद्दों को सुलझाने में हमने अच्छा काम किया है. अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय की बहाली दूसरा कदम और व्यापक मतदान के साथ चुनाव कराना तीसरा कदम रहा है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कश्मीर का वह हिस्सा, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है, वापस आ जाएगा. जब यह हो जाएगा, तो कश्मीर का मसला पूरी तरह हल हो जाएगा.”…