Bueauro,
बीएसपी में शीर्ष पर उठापटक का क्रम जारी, भतीजे आकाश आंनद को दिखाया दोबारा बीएसपी से बाहर का रास्ता
बीएसपी में शीर्ष पर उठापटक का क्रम जारी, भतीजे आकाश आंनद को दोबारा बीएसपी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, कुछ दिन पहले बीएसपी मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश के ससुर पूर्व एमपी अशोक सिद्धार्थ को युपी के कुछ क्षेत्रों में गुटबाजी करने के आरोप चस्पाते हुए बीएसपी के सभी पद दायित्वों जिम्मेदारियों से मुक्त किया था दो अन्य को पार्टी का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। रविवार को पार्टी की सम्पन्न बैठक बाद जारी विस्तृत प्रेस ब्यान और निर्णय की घोषणा के अनुसार बीएसपी के द्वारा एक बार और साफ हुआ है कि बीएसपी में मायावती का कोई भी राजनीतिक उत्तराधिकारी हाल-फिलहाल नहीं होगा। आज की बीएसपी की बैठक में भतीजे आकाश को भी बुलाया गया था लेकिन आपने विपरीत बने माहौल और निर्णय की पहले से जानकारी होने कारण आकाश ने बीएसपी बैठक में शामिल होने से दूरी बना ली।