किराये के मकान में पति ने पत्नी की मुह दबाकर की हत्या,तकिया ताला मोबाइल बरामद

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

किराये के मकान में पति ने पत्नी की मुह दबाकर की हत्या,तकिया ताला मोबाइल बरामद

जौनपुर। किराये के मकान में पति ने पत्नी की मुह दबाकर की हत्या,तकिया ताला मोबाइल बरामद।

लाइन बजार थाना क्षेत्र के मियांपुर में होली के एक दिन पहले आज एक दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी खुद पुलिस थाने पहुचा जाकर पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पहुची पुलिस ने मौके से तकिया,ताला मोबाइल बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराये के मकान के अंदर गुरुवार दोपहर जमीन पर एक 35 वर्षीय अल्का सिंह नामक महिला का शव मिला, पति की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से तकिया ,ताला मोबाइल बरामद किया है ।

पड़ोसियों की माने तो पति मानसिक स्थिति ठीक नही है। एक हप्ते पहले ही दोनों किराये के मकान मे सिप्ट हुए थे। मौके पर पहुची मृतका अल्का की मां पुष्पा सिंह ने रोते हुए बताया कि वह पत्नी को आलोक छोड़ना चाहता था।

गौरतलब हो कि मृतका अल्का सिंह की ससुलाल प्रतापगढ़ जिले में थी और मायका बरसठी के बनकट कारो, ननिहाल सिकरारा थाना क्षेत्र के विनय सिंह की भयने थी।

एक हफ्ते पहले मियापुर के राजकुमार बिंद के किराए के मकान एक कमरे में पर जमीन पर अलग सोई हुई थी पति आलोक और 8 साल के पुत्र के साथ आलोक बेड पर सोया हुआ था , सुबह 4 बजे अचानक सुनसान देख पति आलोक ने अल्का के मुख पर तकिया दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया सुबह पति आलोक ने थाने पर जाकर खुद इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुचे लाइन बाजार के थानाध्यक्ष सतीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके वारदात पर पहुचे परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामा करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *