ब्यूरो,
धारावी रीडेवेलपमेंट को लेकर UAE बेस्ड सेंकलिंक की याचिका हाईकोर्ट से खारिज.
Mumbai…
धारावी रीडेवेलपमेंट को लेकर UAE बेस्ड सेंकलिंक की याचिका हाईकोर्ट से खारिज.
HC ने अदाणी ग्रुप को दिया गया टेंडर बरकरार रखा.
धारावी झुग्गी बस्ती पुनर्विकास परियोजना का मामला.
अदाणी ग्रुप को परियोजना देने के खिलाफ थी याचिका.
मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय की बेंच में हुई सुनवाई.
निविदा अदाणी ग्रुप को देने का निर्णय मनमानी भरा नहीं-HC.
UAE स्थित सेकलिंक टेक्नॉलॉजी कॉर्पोरेशन की थी याचिका.
हाईकोर्ट में राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी.
याचिका के समर्थन में दिए आधारों में कोई औचित्य नहीं-HC…