प्रियंका गांधी के संसद में फलस्तीन का बैग लेकर आने पर सीएम योगी का बयान
कांग्रेस एमपी प्रियंका गांधी के सोमवार को संसद में फलस्तीन का बैग लेकर आने पर सीएम योगी ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यूपी विधानसभा में कटाक्ष करते हुए कहा, “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के युवाओं को इजराइल भेज रहे हैं।” इजराइल रोजगार के लिए गए हर युवा को मुफ्त आवास, मुफ्त खाना, 1.5 लाख रुपये अतिरिक्त मिल रहे हैं और पूरी सुरक्षा की गारंटी है। भारत में इजरायली राजदूत ने सीएम योगी से ताजा मुलाकात में कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी से ज्यादा से ज्यादा युवा आएं इजराइल क्योंकि यहां के युवा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, यूपी के युवाओं का लोहा पूरी दुनिया मान रही है।