सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा आशीष पटेल पर  लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप 

सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा आशीष पटेल पर  लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप 

पल्लवी पटेल का यूपी के अपना दल के कोटे से मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ धरना सुबह से सुर्खियों में है.वास्तव में ये परिवार की लड़ाई है जो सियासी लड़ाई बन गयी है. आशीष पटेल रिश्ते में पल्लवी के सगे जीजा हैं.पल्लवी पटेल सिराथू से विधायक हैं.पल्लवी ने जीजा आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.कल ही इन्होंने प्राविधिक शिक्षा विभाग में एचओडी के पदों पर नियुक्ति में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था. प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री उनके जीजा आशीष पटेल हैं. आशीष पटेल पल्लवी की सगी बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल के पति हैं.सर्वविदित है कि अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल की आपस में नहीं बनती है. दोनों के बीच अपने पिता सोनेलाल पटेल की राजनीतिक विरासत को लेकर जंग चल रही है. अपनी साली के आरोपों से नाराज कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एक्स पर पोस्ट करके इस्तीफा इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने लिखा, प्रमोशन में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है. ये मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. चूंकि, आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई इसलिए मामला और गरमा गया. आशीष पटेल किन्ही वजहों से सदन नहीं आए. बताया गया वो मिर्जापुर गए हैं. उधर, उनकी साली पल्लवी पटेल पूरी तैयारी से विधानसभा भवन पहुंचीं लेकिन वो भी सदन में नहीं गईं. पल्लवी पटेल ने सदन का बहिष्कार करते हुए विधानसभा भवन स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने बैठकर नियुक्ति में भ्रष्टाचार के मामले में विरोध जताया. पल्लवी पटेल का कहना है कि तकनीकी शिक्षा विभाग में एचओडी के पदों पर प्रमोशन कराकर 50 करोड़ रुपए का घोटाला हर साल किया जा रहा है. 250 लेक्चर को प्रमोट किया गया और प्रत्येक से ढाई-ढाई लाख रुपए वसूले गए. विधायक पल्लवी पटेल का दावा है कि उनके पास इस घोटाले से संबंधित साक्षी मौजूद हैं. अभी विधानसभा सत्र चार दिन और चलेगा. कल मंत्री आशीष पटेल भी सदन आ सकते हैं. पल्लवी पटेल उनका इंतजार ही कर रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात भी कही है.. जीजा साली का मामला गंभीर हो चला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *