ब्यूरो,
यूपी टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रमोशन घोटाले के पेपर्स हुए सार्वजनिक
यूपी के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में हुए प्रमोशन घोटाले के पेपर्स सार्वजनिक हो गए हैं. सीधी भर्ती के पदों को विभागीय प्रमोशन के जरिए अंदरखाने निपटा लिया गया.जब ये सब हो रहा था तो देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू थी.मंत्री आशीष पटेल के OSD ने मंत्री को पत्र लिखकर आगाह भी किया था. लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई थी.विभागीय प्रमोशन कमेटी के चेयरमैन तत्कालीन प्रमुख सचिव देवराज थे.देवराज इस समय सरकार के सबसे खास अधिकारी हैं. स्टेट GST, नियुक्ति और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हैं.इस मामले में मंत्री ने इस्तीफा देने की पेशकश की है. लेकिन यूपी शासन ने अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया है.फिलहाल कोई उच्च स्तरीय जांच अथवा विजिलेंस इंक्वायरी इत्यादि ऑर्डर नहीं हुई है. लेकिन ये मामला मीडिया में सुर्खियों में है.