ब्यूरो,
विधानमंडल शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी.
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारीहो गया है.16 दिसंबर से शुरू हो रहा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट.
12 से 15 हजार करोड़ हो सकता है आकार.महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट का आकार.पहले दिन अध्यादेश, अधिसूचनाएं, नियम पटल पर रखें जाएंगे.
साथ ही विधायी कार्य भी पहले दिन निपटाए जाएंगे.18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे.20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा.