ब्यूरो,
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव:ईवीएम और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट जाएगा
Mumbai…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में ईवीएम से डेटा डिलीट होने और मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट जाएगा. यह निर्णय मंगलवार को एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार के घर हुई एक बैठक में लिया गया.
एनसीपी गुट के नेता और महाराष्ट्र चुनाव में उम्मीदवार रहे प्रशांत जगताप ने मीडिया को बताया कि बैठक में मुख्य रूप से ईवीएम से जुड़ी चिंताओं और चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों पर चर्चा की गई. प्रशांत ने यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 तक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.
नहीं हुआ SOP का पालन
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद हुए मतदान को लेकर NCP अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा,’महाराष्ट्र में मतदान से तीन दिन पहले तक मतदाताओं के नाम काटे और जोड़े गए. हमारे पास अपने दावे के समर्थन में आंकड़े भी हैं.