ब्यूरो,
विकास नगर से पर्स लूट मामले में फरार दो लुटेरे गिरफ़्तार
लखनऊ, विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में फरार चल रहे दोनों लुटेरों को पुलिस ने विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी स्टेडियम के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान की बेटी रीना बच्ची को स्कूल लाने के लिए सीएमएस स जा रही थी, तभी पैदल जाते हुए रीना के साथ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश बैग लूट ले गए थे। इस दौरान कई मीटर तक महिला घसीटती हुई चली गई थी। जिसके चलते उसके हाथ पैर पर गंभीर चोटें आई थी। यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास की है।
पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश कर रही थी।आज देर रात मिनी स्टेडियम के पास विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़ हुई और दोनों बदमाश मुड़भेड़ के दौरान घायल हुए, दोनों लुटेरों को विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त लखनऊ के ही रहने वाले हैं। जिनमें स्नेहिल श्रीवास्तव अपूर्व उर्फ अतुल श्रीवास्तव बादशाह खेड़ा थाना ताल कटोरा लखनऊ के दोनों निवासी हैं। इनके पास से लूटा हुआ बैग ,घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, और एक मीडिया प्रेस कार्ड भी बरामद किया गया है। एक अवैध तमंचा भी बरामत किया गया है। इन्हीं दोनों ने 29 नवंबर को दिनदहाड़े इंस्पेक्टर की बेटी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।