Bueauro,
पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो लाख रुपये का लालच दिया गया था।
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दिए गए बयान के बाद पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से मिल रही तरह-तरह की धमकियों का असली राज अब सामने आ गया है। इस धमकी प्रकरण में गिरफ्तार एक आरोपित ने जो खुलासा किया गया है, वह चौंकाने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों द्वारा ही यह खेल खेला जा रहा था।
तीन दिन पूर्व वीडियो के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने वाला उनका ही समर्थक निकला। उसने पूरा राज उगल दिया है। वह सांसद की पुरानी पार्टी का नेता है राम बाबू यादव। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मंगलवार को इस केस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले राम बाबू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान राम बाबू ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी (जाप) का नेता भी है। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था। सांसद के समर्थकों ने राम बाबू से संपर्क कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था। ऐसा करने के बदले उसे दो लाख रुपये का लालच भी दिया।
राम बाबू ने उगला राज
पूर्णिया एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में राम बाबू ने बताया कि महीनेभर पहले सांसद के करीबी समर्थक ने कॉल कर धमकी भरा वीडियो बनाने को कहा था और बताया था कि सांसद को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दिलानी है। ऐसा करना जरूरी है। इसके बदले उसे दो लाख रुपये मिलने थे। पार्टी में बड़ा पद देने का प्रलोभन भी दिया गया था। एडवांस के रूप में उसे दो हजार रुपये भी दिए गए थे। उससे दो वीडियो बनवाए गए थे। एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा गया था।
एक महीने पहले बनाया था वीडियो
एसपी ने बताया कि हमलोग इन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं। जांच में यह भी पता चला कि वीडियो एक महीने पहले बनाया गया। उन्होंने कहा कि राम बाबू का लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है। राम बाबू भोजपुर शाहपुर के डुमरिया का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि उसने जो दो वीडियो बनाए थे, पुलिस को मिल गए हैं। एक वीडियो को बाद में योजना अनुसार रिलीज करना था। एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने यह वीडियो बनवाया है, उनके संबंध में पुलिस सत्यापन कर रही है।