Bueauro,
कैबिनेट मंत्री नंदी के अकाउंटेंट से दो करोड़ की साइबर ठगी
लखनऊ. कैबिनेट मंत्री नंदी के अकाउंटेंट से दो करोड़ की साइबर ठगी!!
व्हाट्सएप पर मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर ठग ने मैसेज भेजकर मांगे पैसे!!
साइबर थाने में मुकदमा दर्ज पुलिस ने ठगों के खाते फ्रीज कराने को बैंकों को भेजा मेल!!
साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए!!
व्हाट्सएप डीपी पर नंदी के बेटे की तस्वीर लगाए ठग ने मैसेज भेजा,मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं!!
यह मेरा नया नंबर है,तुरंत पैसे भेजो अकाउंटेंट ने तुरंत बताए तीन खातों में पैसे भेज दिए!!
भेद खुलने पर सनसनी मच गई साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है!!