Bueauro,
बेटा कनाडा और दिल्ली में. 2 दिन मेरठ के घर में पड़ा रहा मां का शव…
*बेटा कनाडा और दिल्ली में. 2 दिन मेरठ के घर में पड़ा रहा मां का शव…* ऐसी सफलता समृद्धि की कामना बच्चों के भविष्य को लेकर किस काम की!!
UP के मेरठ के प्रसिद्ध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में इंग्लिश विभाग की अध्यक्ष रहीं 81 साल की मीना शर्मा की अज्ञात कारणों से मौत हो गई, इन दिनों अकेले रहने के कारण उनकी मौत की भनक भी किसी को नहीं लगी और 2 दिन तक उनका शव बेडरूम में ही पड़ा रहा
घर में साफ सफाई करने वाली नौकरानी ने पड़ोसियों को बताया कि मीना शर्मा का घर पिछले दो दिन से अंदर से बंद है, बेल बजाने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है, कॉल करने पर फोन भी अटेंड नहीं हो रहा है। इस सूचना पर पड़ोसियों को भी कुछ अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया,पुलिस ने गेट का ताला और अंदर का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि मीना शर्मा अपने बेडरूम में फर्श पर पड़ी हैं, सर से थोड़ा खून बहकर जम चुका है, नजदीक ही रूम हीटर चल रहा है, जिसकी वजह से सड़न के चलते शव में बदबू आनी शुरू हो गई थी।