प्रमुख सचिव नियुक्ति ने भर्ती परीक्षा दिशा निर्देश को लेकर जारी किया आदेश
प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज द्वारा ने भर्ती परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश को लेकर आदेश जारी किया !!
पर आदेश के बावजूद प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अब भी जारी है.
RO और ARO परीक्षा स्थगित करने के फैसले का विरोध करते हुए छात्रों की मांग है कि आयोग इस परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करे, तभी वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे.
सरकार ने पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन और शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए थे, जबकि RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी.
इस प्रक्रिया से असंतुष्ट प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आयोग की इस नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया है…