Bueauro,
फतेहपुर: मिठाई विक्रेता के साथ हुई ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूली के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक के नाती व दो साथी गिरफ़्तार
Fatehpur…
फतेहपुर के खखरेड क्षेत्र में मिठाई विक्रेता के साथ हुई ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूली के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक करण सिंह के नाती रितिक पटेल और उसके दो साथियों, कार्तिकेय यादव और अमर सिंह को. गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों पर आरोपहै कि उन्होंने मिठाई विक्रेता को अगवा कर तमंचे के बल पर निर्वस्त्र वीडियो बनाकर 1.80 लाख रुपये की वसूली की थी। इसके अलावा, रितिक पटेल पर कौशांबी जनपद में सामूहिक दुष्कर्म और रंगदारी मांगने के पहले से भी मामले दर्ज हैं।