ब्यूरो,
ध्यान नहीं दे रहे लखनऊ नगर निगम जोन-2 के लापरवाह अधिकारी
लखनऊ। ऐशबाग वार्ड के भदेवां क्षेत्र में स्थित कूड़ा घर के बाहर बीच सड़क पीआर फेंके जाने से लोगो को आने – जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नाली भी चोक है, जिसके कूड़ा घर के पास पानी भर गया है, साथ ही बीमारी भी फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर निगम जोन-2 के अंतर्गत इस क्षेत्र में निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इस सब से क्षेत्र की जनता परेशान है। शासन-प्रशासन भी बेखबर हैं ।