ब्यूरो ,
मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या में वांछित चौथा आरोपी हरीश कुमार बहराइच से गिरफ्तार
मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या मामला.
बहराइच से चौथा आरोपी हरीश कुमार गिरफ्तार.
धर्मराज का भाई अनुराग भी पुलिस हिरासत में.
हरीश ने हमलावरों को पैसा मुहैया कराया था.
शूटर धर्मराज के भाई से भी पूछताछ जारी.
बहराइच के गंडारा गांव से हरीश की गिरफ्तारी.
21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया हरीश.
हत्याकांड में अबतक 4 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी.
जीशान और शिव की तलाश में मुंबई पुलिस.
गंडारा गांव में 3 लोगों के खाते में 50-50 हजार आए.
जिनके खातों में पैसा आया वो लोग अभी फरार हैं.
मुंबई पुलिस बैंक खातों को लेकर भी जांच कर रही है…