ब्यूरो ,
राशन की कालाबाजारी में डीएसओ समेत चार निलंबित.
बुलन्दशहर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से कालाबाजारी.
दोषी पाए जाने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह निलंबित.
विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, पूर्ति निरीक्षक विवेक निलंबित.
जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिया अहमद करीम भी निलंबित.
इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.
परिवहन ठेकदार की फर्म को काली सूची में डाला गया.
खाद्य एवं रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू ने दी जानकारी…