ब्यूरो ,
UP- लखीमपुर में विधायक को पीटने के मामले में अवधेश सिंह,पुष्पा सिंह समेत कई के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज ….
लखीमपुर के विधायक पिटाई प्रकरण व “अर्बन कोआपरेटिव बैंक” चुनाव को लेकर सिर्फ अवधेश सिंह ही नहीं पूर्व अध्यक्ष पुष्पा भी सुर्खियां बटोर रही हैं !
उक्त प्रकरण में अवधेश सिंह द्वारा विधायक योगेश वर्मा को पीटने का वीडियो तो सबने देख लिया है !
अब अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल है जिसमें वे व्यापारी नेता राजू अग्रवाल को पिटाई करते और बैंक डेलीगेट का चुनाव लड़ने के इच्छुक शेयर होल्डर्स से पर्चे छीनते साफ नजर आ रही हैं. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है !