Bueauro,
दिन दहाड़े युवक के अपहरण, पुलिस ने टूंडला के पास से किया बरामद,पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार
आगरा
दिन दहाड़े युवक का अपहरण का मामला.
राजा को पुलिस ने टूंडला के पास से किया बरामद,पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपहरण में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने की बरामद,कार में जबरन डालकर ले जाते विडियो हुआ था वायरल,आरोपी की पत्नी से बताए जा रहे राजा के अवैध संबंध,बदला लेने के लिए किया था राजा का अपहरण,जनपद के एतमौतदौला थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।