ब्यूरो,
झकास परोल पर परोल और अब जेलर लड़ेगा चुनाव, प्रचार करेगा !, राम-रहीम…टनाटनी सभ्यता !
हरियाणा. सुनील सांगवान, उसी जेल के जेलर हैं जहां जेलर रहते हुए सांगवान साहेब ने बाबा राम रहीम को झक्कास टाइप्स 6 बार परोल दी !
फिर चाल-चरित्र और चिंतन वाली बीजेपी ने सांगवान को विधानसभा का टिकट दे दिया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की तो जेलर साहेब का प्रकटीकरण हुआ.
हालांकि, बीजेपी की पहली लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले हैं. इनमें एक नाम है सुनील सांगवान का, जिन्हें बीजेपी ने चरखी दादरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, भारत का यही असल न्याययिक चरित्र है…