अध्यापक की चोरी हुई बाइक बरामद

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

अध्यापक की चोरी हुई बाइक बरामद

जफराबाद।क्षेत्र के रामनगर जमैथा गांव से चोरी हुई बाइक पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व शिक्षक चोरी हुई बाइक को बरामद किया है ।घटना के बाद पुलिस लगातार प्रयास में लगी रही।
ज्ञात हो नाथुपुर गांव निवासी अध्यापक ओमप्रकाश यादव 12 जुलाई को पड़ोस के गांव रामनगर जमैथा में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।कार्यक्रम के बाद जब वह घर जाने के लिए निकलने लगे तब देखा उनकी बाइक गायब थी।वह पहले इधर उधर बाइक खोजते रहे।जब बॉइक नही मिली तब उन्होंने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दिया।तहरीर मिंलने के बाद चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद घटना के खोजबीन में लग गए।आखिरकार मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने वाराणसी के शिवपुर के पास बाइक को बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *