आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चेयर मैन के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, लगाया , वित्तीय अनियमितता का आरोप
अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ वित्तीय अनियमिता के जांच के लिए सभासदों ने जिलाअधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र।
जाफराबाद नगर पंचायत का मामला, मनमाने ढंग से सरकारी धन खर्च करने का आरोप।
नगर पंचायत के अकाउंट को सीज कर जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किए जाने की मांग।
जफराबाद (जौनपुर) नगर पंचायत के कुल 10 सभासद में से छ सभासदों ने मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी के मिली भगत से मनमाने ढंग से सरकारी धन खर्च किए जाने की शिकायत किया। जांच व कार्यवाही की मांग किया। अध्यक्ष पति समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बोर्ड बैठक भवन में घुसकर महिला सभासदों व अन्य को धमकी व दुर्वावहार की शिकायत किया। जबरदस्ती बोर्ड बैठक के कार्रवाई रजिस्टर में नगर पंचायत में हुए कार्यों की पुष्टि कराने का आरोप लगाया।
जाफराबाद के सभासद दिलशाद अहमद, परवेज कुरैशी सादिका बानो, विनोद प्रजापति, शमा परवीन, सुलाबी देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि नगर पंचायत में मनमाने तरीके से बिना टेंडर के लाखों रुपए कोटेशन पर खर्च किए जा रहे हैं। बीते माह 10 लाख रुपए से अधिक लागत से हैंडपम के सामान की खरीदारी कोटेशन पर किया गया। उक्त खरीदारी का टेंडर होना चाहिए था। नगर पंचायत में बहुत से ऐसे कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो नगर पंचायत में कार्य नहीं कर रहे हैं और उनको भुगतान किया जा रहा है। इसकी सूचना कई बार लिखित तौर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से मांगे जाने पर नहीं दी जा रही है। बिना टेंडर के मनमाने ढंग के कार्य कराया जा रहा है, बाद में टेंडर किया जाता है। बोर्ड बैठक के कार्रवाई रजिस्टर को अध्यक्ष पति सरफराज खान अपने घर उठा ले जाते हैं। कार्यवाही रजिस्टर में छेड़छाड़ कर नगरपंचायत के सफाईकर्मी से मनमाने तरीके से लिखा पढ़ी कराने का आरोप लगाया। नगर पंचायत के अकाउंट को सीज कर जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किए जाने की मांग किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पति कई बार बोर्ड के बैठक में व्यवधान उत्पन्न कर चुके हैं। बिना कारण उनको नगर पंचायत कार्यालय में आने पर रोक लगाई जाए। महिला सभासद एवं अन्य सभासदों के साथ दूर दुर्व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में सभासद के शिकायत पत्र को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मामले में उच्च अधकारी तक इनकी शिकायत पहुंचाई जाएगी। वित्तीय अनियमित तथा अन्य मामले की जांच कराई जाएगी।