आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
नगर पालिका की लापरवाही,अंधेरे में हैं यात्री
सूचना देने के बाद भी महीनों से नहीं बन सकी खराब स्ट्रीट लाइट
वार्ड नम्बर 32 में नये स्ट्रीट लाइट का तो पता नहीं, पुराने की मरम्मत कार्य भी नहीं हुआ
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के मोहल्ला रामदासपुर नेवादा में साई जी के मंदिर के पास लगे स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिससे इस प्रमुख मार्ग पर आने—जाने वालों सहित आस—पास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर शीतला चौकियां धाम के पूर्वी छोर पर लगे सोडियम लाइट भी कई महीनों से खराब पड़ा है जिससे इस मार्ग से आने—जाने वालों को अंधेरा होने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 6 माह पूर्व धाम के पूर्वी छोर की लाइट खराब हो जाने की सूचना देने के बाद नगर पालिका के कर्मियों द्वारा खराब पड़ी लाइट निकालकर ठीक कराने ले भी गए थे। अभी तक उसे नहीं लगाये। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रकाश विभाग विजय यादव, कांट्रेक्टर, प्रकाश विभाग के कार्यालय में किया। इसके बावजूद आज तक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हो सकी है। रामदासपुर नेवादा मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगे होने के कारण शाम को मंदिर पर सैकड़ों लोग दर्शन—पूजन करने आते हैं। रात्रि में अंधेरा छा जाने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस वार्ड में अनेक जगह लगे लाइट खराब होने से लोगों को अंधेरे में अनहोनी का डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से अपील किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करें जिससे आने वाले दिनों में राहगीरों को इस मार्ग से आने—जाने पर कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।