मंत्री गिरीश यादव ने पत्रकार को देख लेने की दी धमकी  मंत्री का व्यवहार देखकर बीजेपी कार्यकर्ता और पत्रकार हतप्रभ

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

मंत्री गिरीश यादव ने पत्रकार को देख लेने की दी धमकी 

मंत्री का व्यवहार देखकर बीजेपी कार्यकर्ता और पत्रकार हतप्रभ

वरिष्ठ पत्रकार के संग मंत्री का व्यवहार देखकर बीजेपी कार्यकर्ता और पत्रकार हतप्रभ

जौनपुर। बीजेपी द्वारा नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछने पर नगर विधायक व सूबे के खेल मंत्री गिरीश यादव भड़क गए उन्होंने ने पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली। मंत्री के इस तेवर से मौके पर मौजूद पत्रकार और बीजेपी के नेता कार्यकर्ता आश्चर्य चकित रह गए।
बुधवार से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ, इसी को लेकर आज नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह , राज्य के मंत्री गिरीश चंद्र यादव , जिला प्रभारी जौनपुर अशोक चौरसिया व जिला प्रभारी मछलीशहर संतोष पटेल ने संबोधित किया।

इस दरम्यान पत्रकारों ने नगर में बिछाई जा रही सीवर पाइप , रिवर फ्रंट और चौकियां धाम के सौंदर्यीकरण के बारे में मंत्री गिरीश यादव से सवाल किया तो वे भड़क उठे। सवाल पूछने वाले पत्रकार पर आग बबूला होकर खरी खोटी सुनाने लगे। मंत्री का यह तेवर देखकर पत्रकार और बीजेपी सभी हैरान हो गए। यह वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *