ब्यूरो,
गौतस्कर समझ कर छात्र आर्यन मिश्रा की गोरक्षकों ने की हत्या, FIR दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरियाणा के फरीदाबाद में गौतस्कर समझ कर छात्र आर्यन मिश्रा की गोरक्षकों ने हत्या कर दी।
हरियाणा के फरीदाबाद में 23 अगस्त की रात डस्टर कार सवार एक छात्र आर्यन मिश्रा की गोरक्षकों ने गौतस्कर समझकर गोली मार कर हत्या कर दी।
फरीदाबाद का आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की रात अपने लैंडलॉर्ड व अन्य लोगों के साथ मैगी खाकर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उस की गाड़ी रोकने की कोशिश की। उस ने किसी अनहोनी के डर की वजह से गाड़ी नहीं रोकी।
गौरक्षकों ने 20 km तक उस का पीछा किया और फिर गाड़ी रोक कर उसे गोली मार दी। आर्यन की मौके पऱ ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम दे कर गौ रक्षक फरार हो गये.
इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर अब तक 5 गोरक्षक अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, सौरभ, और आदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरक्षकों ने पुलिस को बताया के कि उन्हें डस्टर और फॉर्चूनर कार में गोतस्करों के घूमने की सूचना मिली थी ।
इस के बाद वो लोग गाड़ियों की चेकिंग करने लगे तभी आर्यन कौशिक अपनी डस्टर कार से आता दिखा उसे रोका गया तो वो भागने लगा.गाड़ी नहीं रुकने पर उस पर संदेह और बढ़ गया उसका पीछा किया गया और गोली मार दी.