अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की संपत्ति में इजाफा

ब्यूरो,

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की संपत्ति में इजाफा

New Delhi…

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की कुलसंपत्ति  एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई है. अडाणी परिवार ने अपनी टोटल वेल्थ में पिछले एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए का इजाफा किया है.

अडाणी फैमिली ने अंबानी परिवार को पीछे छोड़कर देश की सबसे धनवान फैमिली बन गई है.
अंबानी परिवार की संपत्ति 10.15 लाख करोड़ रुपए है.
एक साल में इसमें 25% की बढ़ोतरी हुई है.
‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024’ के मुताबिक, ‘हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद भी गौतम अडानी एंड फैमिली ने पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 95% की ग्रोथ हासिल की.’ HCL के मालिक शिव नाडार एंड फैमिली 3.14 लाख करोड़ रुपए और सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस एस. पूनावाला एंड फैमिली 2.90 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

लिस्ट में पहली बार शाहरुख-ऋतिक की एंट्री

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपए वेल्थ के साथ पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए. शाहरुख की संपत्ति बढ़ोतरी IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनके स्टेक से हुई है. शाहरुख रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं, इसी कंपनी ने उनकी फिल्म डंकी, जवान और डार्लिंग्स को प्रोड्यूस किया.

उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी इन फिल्मों की सफलता के चलते भी हुई है. शाहरुख के अलावा इस लिस्ट में 4,600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जूही चावला, 2,000 करोड़ रुपए की वेल्थ के साथ ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और फैमिली का 1,600 करोड़ रुपए और करण जौहर 1,400 करोड़ रुपए भी शामिल हुए हैं.
हुरुन इंडिया की लिस्ट में शामिल बॉलीवुड के अमीरों की टोटल संपत्ति 40,500 करोड़ रुपए है.

भारत में 334 अरबपति, एवरेज वेल्थ 25% बढ़ी.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर अब 334 तक पहुंच गई. 13 साल पहले हुरुन लिस्ट की शुरुआत से अब तक इसमें छह गुना बढ़ोतरी हुई है. क्यूमुलेटिव वेल्थ में 46% की बढ़ोतरी हुई, जबकि एवरेज वेल्थ में 25% की बढ़ोतरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, 1,334 व्यक्तियों की संपत्ति या तो बढ़ी या स्टेबल रही.
इनमें से 272 नए चेहरे हैं, जबकि 205 की संपत्ति में गिरावट आई और 45 लोग ड्रॉपआउट हुए. 2024 में भारत में 334 अरबपति हैं, जो पिछले साल की तुलना में 75 ज्यादा हैं. इस लिस्ट में 142 नए बिलेनियर शामिल हुए हैं, जो रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बिजनेस से जुड़े हैं.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन अभी भी नंबर एक पर है. सूची में इस लिस्ट में सबसे कम उम्र का व्यक्ति 21 वर्ष का है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *