Beauro,
बाइक और स्कूटर पर इतना GST क्यों ? : सीईओ राजीव बजाज, बजाज ऑटो
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के सीईओ राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) ने एक बार फिर से गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स का मसला उठाया है. पहले भी कई बार राजीव बजाज आम आदमी की सवारी बाइक और स्कूटर पर लगने वाले 28 फीसदी टैक्स के खिलाफ बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार इलेक्ट्रिक वेहिकल (EV) पर 5 फीसदी टैक्स ले रही है. मगर, सीएनजी बाइक पर 28 फीसदी टैक्स लिया जा रहा है. बजाज ऑटो ने हाल ही में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 (Freedom 125) लॉन्च की थी.
*सीएनजी बाइक पर भी देना पड़ रहा 28 फीसदी जीएसटी*
राजीव बजाज ने कहा कि सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को क्लीन एनर्जी वेहिकल में गिना जाता है. इसके बावजूद इस पर हमें 28 फीसदी टैक्स देना पड़ रहा है. बजाज ऑटो ने सीएनजी बाइक पर टैक्स छूट की मांग की है.
राजीन ने एक बिजनेस चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ईवी स्कूटर बाइक की तुलना में काफी आगे निकलते जा रहे हैं. इसलिए कंपनी फेस्टिव सीजन तक एक लाख सीएनजी बाइक बेचना चाहता है. बजाज ऑटो आगे भी कई नए क्लीन एनर्जी वेहिकल लेकर आने वाली है. राजीव बजाज ने कहा कि हम जल्द ही एक और सीएनजी मोटरसाइकिल पेश करेंगे.
*एथेनॉल से चलने वाली बाइक और थ्री व्हीलर पेश करेंगे*
राजीव बजाज ने बताया कि बजाज ऑटो अगले महीने एथेनॉल से चलने वाली बाइक और थ्री व्हीलर पेश करने की तैयारी कर ली है. इनकी लॉन्चिंग वित्त वर्ष 2025 में होगी. इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में कंपनी किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी. अगले साल की शुरुआत में एक नया चेतक प्लेटफॉर्म आने की भी उम्मीद है. इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च पर राजीव बजाज ने कहा कि ईवी सेगमेंट में बाइक की तुलना में स्कूटर ज्यादा सफल हो रहे हैं…