आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
फाँसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने शनिवार की रात को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ऊक्त गांव निवासी रहीम उर्फ खुर्शीद पुत्र कयूम रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह वह कमरे से बाहर नही निकला।तब परिवार के लोग कमरे के अंदर रोशनदान से झांक कर देखे।वहां पर उन्होंने देखा कि रहीम छत में लगे एंगल से रस्सी के सहारे फाँसी लगा लिया था।उन लोगो ने आनन फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा।हालांकि तब तक उसकी मौत हो गयी थी।घटना की सूचना के बाद चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल सका है।