मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आधिकारिक आवास पर तैनात सहायक पुलिस इन्स्पेक्टर की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है। उद्धव ठाकरे का आधिकारिक आवास जिसका नाम वर्षा है।
पुलिस अधिकारी के 6 करीबियों को क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया है। यह जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है। आपको बताते जाए कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,200 के आंकड़े को पार कर गया है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाद मंगलवार को ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।