मध्यप्रदेश में उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी की कोरोना से मौत होने पर CM ने जताया दुख और ये कहा

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है। उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो जाने से हडकम्प मच गया है। वह अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे, इनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। आज तड़के उन्होंने दम तोड दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी यशवंत पाल जी के कोरोना से लड़ाई के दौरान हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया – ‘दु:ख की इस घड़ी में दिवंगत यशवंत पाल जी के परिवार के साथ मैं व पूरा प्रदेश खड़ा है।
शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति व स्वर्गीय पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जायेगा।
अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से यशवंत पाल एडमिट थे, वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में बने हुए थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। आज सुबह साढ़े 5 बजे उनकी मौत हो गई एडिशनल एसपी उज्जैन रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पाल हमारे बीच नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *