Beauro,
बजट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने कहा, “ये सरकार बचाओ बजट”.
लोकसभा में नेतख विपक्ष ने इसे सरकार बचाओ बजट बताया. उन्होंने कहा कि बजट में सहयोगी पार्टियों का तुष्टिकरण किया गया. युवाओं के लिए सरकार का इंटर्नशिप प्रोग्राम कांग्रेस के घोषणापत्र से कॉपी पेस्ट किया गया है.
समाजवार्टी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद *अखिलेश यादव* ने कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. देश को प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर-प्रदेश जैसे राज्य के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले नहीं लिए गए…