ब्यूरो,
“कल्कि” के सेट से अमिताभ बच्चन की कई बेहतरीन तस्वीर आई सामने
“कल्कि”
अमिताभ बच्चन की लाजवाब एक्टिंग वाली नई फिल्म “कल्कि” में जितनी तारीफ की जाए, कम है।
बिग बी ने इस फिल्म में काम करने के लिए 5:30 घंटे का मेकअप लगभग डेढ़ सालों तक किया। उनके इस डेडीकेशन की वजह से ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महान कलाकार माना जाता है।
अभी हाल में, “कल्कि” के सेट से अमिताभ बच्चन की कई बेहतरीन तस्वीर सामने आई है।