ब्यूरो,
लखनऊ में इनकम टैक्स ऑफिसर से करोड़ों की ठगी की कोशिश, दो कर्मचारियों समेत सात गिरफ्तार
लखनऊ : लखनऊ में इनकम टैक्स ऑफिसर से करोड़ों की ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. जहां कर्मचरियों ने 16 करोड़ 58 लाख रुपये निकालने की कोशिश की थी. जिसके बाद
हजरतगंज पुलिस हरकत में आ गई और आयकर विभाग के दो कर्मचारियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया. बताया जा रहा है कि इस गैंग के तार AKTU से 120 करोड़ की ठगी करने वाले जाल साजों से जुड़ा हुआ है.
मारुति रिनुवल एनर्जी का था चेक
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले बैंक में एक चेक जमा हुआ था जो गुजरात की मारुति रिनुवल एनर्जी का था. जिसमें 16 करोड़ 58 लाख रुपये लिखे हुए थे. जब मैनेजर ने क्लीयरेंस के लिए आयकर विभाग के डायरेक्टर को फोन किया तो पता चला कि चेक चोरी का है.
पुलिस को लगी भनक
आयकर विभाग में रखी चेकबुक से दो चेक चोरी हुए थे. इसकी भनक अधिकारियों को नहीं लगी थी. बैंक में चोरी हुआ चेक जब जमा हुआ तो पता चला कि 16 करोड़ 58 लाख रुपये निकालने की कोशिश की जा रही थी. जब इसकी भनक अधिकारियों को लगी तो वह हरकत में आ गए. जिसके तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कराया गया.