दिल्ली से चला युवक का अब तक नहीं पहुंचा घर

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

दिल्ली से चला युवक का अब तक नहीं पहुंचा घर

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार के tv निवासी फकरे आलम का यह पुत्र अब्दुल कादिर उर्फ रुस्तम 18 जून को रात्रि में दिल्ली के चलकर बलिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ। ट्रेन तो अपने गंतव्य स्थान को पहुंच गई लेकिन यह युवक अब तक अपने घर नहीं पहुंचा। इस युवक का सामान मोबाइल कपड़े आदि सामान को वाराणसी के मडूवाडीह रेलवे स्टेशन पर एक डिब्बे में रेल के एक कर्मचारी को मिला। रेल कर्मचारी ने परिवार को सूचना देकर सामान दे दिया। लेकिन यह युवक अब भी अपने घर नहीं पहुंचा है जिसके बाएं हाथ में लोहे का राड पड़ा हुआ है। अब तक इस युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है यदि किसी सज्जन को इसकी जानकारी हो तो इस मोबाइल नंबर 8176082576 या 8896358777 पर सूचित कर दें इनका परिवार काफी दुखी है। उनकी मदद कीजिए। इस खबर को दूर-दूर तक शेयर करके दुखी परिवार की मदद करने की कृपा करें। परिवार के लोग लोग कई बार जौनपुर जंक्शन जीआरपी थाने पर जाकर इस घटना की जानकारी देने गए लेकिन इस पीड़ित परिवार की जीआरपी भंडारी जंक्शन ने कोई पीड़ा नहीं समझी और इन्हें टरका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *