Alok Verma, Jaunpur Beauro,
ट्रक चालक की हौज टोल प्लाजा पर हुई मौत
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हौज टोल प्लाज़ा पर शनिवार की रात को 35 वर्षीय ट्रक चालक की अकस्मात मौत हो गयी। लोगों में चर्चा रही कि सम्भवतः उसकी मौत गर्मी के कारण मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के नगलकोट गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र राजबीर यादव की ट्रक जौनपुर शहर के पास खराब हो गयी थी। वह ट्रक बनाने का सामान वाराणसी लेने गया था। सामान लेकर वह किसी वाहन से आ रहा था। उक्त टोल प्लाज़ा पर आकर वाहन से उतर गया। वह जैसे ही वाहन से उतरने के बाद आगे बढ़ बेहोश होकर गिर गया। उसे लोग चिकित्सालय ले गये जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस बाबत थाना प्रभारी राजेश यादव ने जब परिजनों से बात किया तो उन लोगों ने कहा कि दिनेश बीमार रहता था।