Alok Verma, Jaunpur Beauro,
वाहन से दुर्घटना में दो युवक घायल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास पिकअप की टक्कर से दो युवक घायल हो गये। दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि चंदवक निवासी अजय गौतम एवं रूपेश अपनी बाइक से रविवार को जौनपुर शहर की तरफ किसी कार्य से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार को दोपहर में लगभग 2 बजे जैसे ही बाइक सवार जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित गजना गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार सब्जी लदी अज्ञात पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक चला रहा अजय (32) एवं उस पर बैठा रूपेश (36) निवासी चंदवक दूर जाकर सड़क पर गिरे। घटना के फलस्वरुप अजय एवं रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गये। अजय का सर फट गया तथा रुपेश के पैर में चोट आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है, फिर भी घायल युवकों के परिजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी तो अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।