दामाद ने की ससुर की हत्या

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

दामाद ने की ससुर की हत्या

घर से 500 मीटर दूर बरामद हुआ चाकू और बांका

बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव की घटना

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जनपद सीमा से सटे आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव में हुई एक वीभत्स घटना में कलयुगी दामाद ने अपने ससुर की उस वक्त गला काटकर हत्या कर दी जब वह घर के बाहर गहरी नींद में अपने नाती को गोद में लेकर सोया हुआ था। घटना के बाद नाती द्वारा शोर मचाने पर उठे परिजनों ने शोर मचाया परंतु तब तक घटना को अंजाम देकर हत्यारे पड़ोसी जनपद जौनपुर के भुइली गांव की तरफ फरार हो गए। घटनास्थल से 500 मीटर दूर भुईली गांव में फेंका हुआ घटना में प्रयुक्त बांका और चाकू पुलिस ने सुबह ग्रामीणों की सूचना पर बरामद कर लिया।

उदियावा निवासी उदयराज राजभर की पुत्री सीमा की शादी आजमगढ़ जनपद के पवारा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी महेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामजतन राजभर से 2 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के 1 वर्ष बाद ही पति के सनकी स्वभाव तथा अपराधिक प्रवृत्ति की वजह से सीमा ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर कई बार पंचायत हुई। अंतत 28 मई को चितारा महमूदपुर बाजार में हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से संबंध विच्छेद कर लिया तथा एक दूसरे द्वारा शादी में दिए गए सामानों को वापस कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान महेंद्र ने उदयराज को धमकी दी थी कि हम दो दिन में तुम्हारा खेल खत्म कर देंगे। संबंध विच्छेद के बाद वह सीमा की फोटो को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट के साथ प्रसारित भी करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना उदय राज द्वारा बरदह थाने पर दी गई तो वहां से उसे पवारा थाने पर जाने की सलाह देकर टरका दिया गया था। गुरुवार की रात उदय राज घर के बाहर चारपाई पर सोया था इसी दौरान पांच की संख्या में पहुंचे दामाद के साथ आए बदमाशों ने उदयराज का मुंह दबाकर गला रेत दिया खून के छीटें पड़ने पर साथ में सोया हुआ नाती शोर मचाते हुए घर में भाग। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हो पाई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही मृत उदयराज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *