आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 से 20 मई तक टीडी इन्टर में आयोजित हो रहा है। इस दौरान ऐसे कार्मिक जो 15 और 16 मई की दोनों पालियों के मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे, उनके विरूद्व जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी रविन्द्र यादव, मतदान अधिकारी तृतीय जगं बहादुर, मतदान अधिकारी तृतीय राजित राम मौर्य, पीठासीन अधिकारी राजनाथ पटेल, पीठासीन अधिकारी अशोक दुबे, मतदान अधिकारी तृतीय संन्तोष कुमार, मतदान अधिकारी प्रथम अरूण पटेल, मतदान अधिकारी तृतीय तेज बहादुर, पीठासीन अधिकारी अनिल गुप्ता, मतदान अधिकारी प्रथम सन्तोष उपाध्याय, मतदान अधिकारी तृतीय वरूण गौतम, मतदान अधिकारी तृतीय महादेव, पीठासीन अधिकारी छोटे लाल, मतदान अधिकारी द्वितीय अनिल पाल, पीठासीन अधिकारी दिनेश चन्द्र गौतम सहित करीब 44 पीठासीन/मतदान अधिकारियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करा दिये गये हैं।