आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है पुलिस
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस कस्टडी से रास्ते में फरार हुए पत्रकार आशुतोष हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जमीरुद्दीन कुरैशी की तलाश में पुलिस की टीमें सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस काल डिटेल के आधार पर घटना से पहले से लेकर घटना के बाद तक उसके रिश्तेदार व जानने वालों तक पहुंचकर पूछताछ में जुटी है।
पूरी रात पुलिस ने चंदवक थाना क्षेत्र के लोहरा खुर्द समेत क्षेत्र के पाराकमाल, खेतासराय व सबरहद गांव में आधा दर्जन से अधिक सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी रही। दूसरी ओर पुलिस की कई टीमें घटना को अंजाम देने वाले शूटरों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई हैं। घटना के बाद से अब तक खंगाले गए सीसी टीवी फुटेज में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पत्रकार आशुतोष के घर के सामने भी नजर आये जो घटना के बाद जौनपुर मार्ग पर पहुंचकर कुछ ही दूर जाने के बाद लिंक मार्ग के सहारे फरार हो गए। पुलिस अपराधियों की तलाश के अलावा जेल में बंद नामजद आरोपी मो. हाशिम को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।