ब्यूरो,
4 जून से पहले खरीदें शेयर्स, आएगी तेजी ; अमित शाह की स्टॉक मार्केट को सलाह
लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्थिर होगी, तो बाजार निश्चित रूप से ऊपर जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि चुनाव और शेयर मार्केट की गतिविधियों को आपस में नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
एनडीटीवी से बातचीत में शाह ने कहा, ‘स्टॉक मार्केट में गिरावट के तार चुनाव से नहीं जोड़े जाने चाहिए, लेकिन अगर फिर भी ऐसी अफवाह है तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि 4 जून से पहले (शेयर) खरीद लें। यह आगे बढ़ेगा।’ उन्होंने स्थिर सरकार को लेकर कहा, ‘इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और एक स्थिर मोदी सरकार सत्ता में होगी। ऐसे में शेयर मार्केट निश्चित ही ऊपर जाएगा।’
देश की 30 टॉप कंपनियों वाले BSE इंडेक्स में सोमवार की शुरुआत 700 पॉइंट्स की गिरावट के साथ हुई। बीएसई 72 हजार के नीचे पहुंच गया। खास बात है कि 3 मई को पहली बार बीएसई 75 हजार के पार पहुंचा था।