आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कार स्कूटी की दुर्घटना में दो घायल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित कुकुहा मोड पर कार के टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के करमदासपुर गांव निवासी कमलेश सोमवार को दोपहर में लगभग साढ़े 12 बजे अपनी स्कूटी पर शुभम को बैठाकर शहर की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित कुकुहा मोड़ पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर तेज होने के कारण दोनों सड़क पर जा गिरे। घटना के फलस्वरूप स्कूटी चला रहे कमलेश (29) और शुभम (13) दोनों घायल हो गए। शुभम का सिर फट गया। वहीं कमलेश को भी चोट आई है। वहीं कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड भिजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।