आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
श्याम सिंह यादव ने किया नामांकन
जौनपुर। जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने सोमवार को 73-जौनपुर संसदीय क्षेत्र हेतु 2 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री यादव ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ 4 प्रस्तावक भी मौजूद रहे। वहीं श्री यादव ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझे देर रात को दूरभाष के माध्यम से कहा कि पार्टी के सिम्बल पर आपको चुनाव लड़ना है।
बता दें कि इसके पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बसपा की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।