फर्जी डॉक्टर पर मुकदमा

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

फर्जी डॉक्टर पर मुकदमा

शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हुआ यूं कि एक डॉक्टर अनुपस्थित थे लेकिन उनके चेंबर में बैठकर एक अज्ञात व्यक्ति मरीज को देख रहा था और दवाई भी लिख रहा था। मामला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। चिकित्सा अधीक्षक में सीएमओ और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारूकी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव तैनात हैं। गुरुवार को डा. फारुकी के संज्ञान में एक वीडियो रिकॉर्डिंग आई जिसमें दिखा कि डा. संजीव की अनुपस्थिति में उनके ओपीडी में कोई अज्ञात व्यक्ति बैठकर मरीज देख रहा है और दवाएं भी लिख रहा है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और किसी मरीज के साथ अनहोनी भी हो सकती है। इस वजह से उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह को घटना से अवगत कराते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल मामले में प्रथम दष्टया अस्पताल के किसी भी कथित शुभचिंतक अथवा कर्मचारियों की करतूत प्रतीत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *